×

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में हरा सकती है पाकिस्तानी टीम: वकार युनूस

वकार ने कहा मेरे दिमाग में यह बात है कि हम कभी भी भारत को आईसीसी इवेंट में नहीं हरा सके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 14, 2016, 10:29 AM (IST)
Edited: Feb 14, 2016, 10:29 AM (IST)

वकार युनूस © Getty Images
वकार युनूस © Getty Images

पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार युनूस को विश्वास है कि उनकी टीम एशिया कप के बाद हो रहे टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ किसी आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं जीत पाने का मलाल धो देगी। पाकिस्तान ढाका में एशिया कप के दौरान 27 फरवरी को भारत से खेलेगा। इसके बाद दोनों टीमें 19 मार्च को धर्मशाला में टी20 विश्व कप के मैच में एक दूसरे के सामने होंगी। वक़ार ने कहा, वकार ने कहा ,‘‘ एक खिलाड़ी और कोच होने के नाते मैं यह सिलसिला तोड़ना चाहता हूं। टी20 क्रिकेट में सब कुछ आत्मविश्वास पर निर्भर है। पिच को आप कैसे आंकते हैं और मैच के दिन कैसा खेलते हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत के पास मजबूत टी20 टीम है और वे कड़ी चुनौती पेश करेंगे। ये भी पढ़ें: क्रिकेट में बना अनोखा रिकॉर्ड शून्य पर आउट हुई ये पूरी टीम

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे दिमाग में यह बात है कि हम कभी भी भारत को आईसीसी इवेंट में नहीं हरा सके हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। टीम में युवा खिलाड़ी हैं, जो लगातार अच्छा खेलकर किसी भी टीम को हरा सकते हैं।’ ये भी पढ़ें: सीरीज जीतने के उद्देश्य से विशाखापत्तनम में उतरेगी टीम इंडिया

वक़ार ने पाकिस्तान टीम की तारीफ़ करते हुए कहा, ‘चयनकर्ताओं ने कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन मुझसे सलाह ली गई है। पहले एशिया कप फिर आईसीसी वर्ल्ड कप में कई हज़ार दर्शकों के सामने खेलने से टीम के युवा खिलाड़ियों को काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा।’

TRENDING NOW