×

पीसीबी को सरफराज पर 4 मैचों के प्रतिबंध की उम्मीद नहीं थी

आईसीसी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ उनकी नस्ली टिप्पणी के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 27, 2019 5:58 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कप्तान सरफराज अहमद को नस्ली टिप्पणी के मामले में आईसीसी चार मैचों के लिए प्रतिबंधित करेगा जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रविवार को चुनी गई टीम का कप्तान बरकरार रखा गया था।

पढ़ें: न्‍यूजीलैंड के पेसर चैटफील्‍ड ने 68 की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

आईसीसी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ उनकी नस्ली टिप्पणी के लिए प्रतिबंधित किया गया है। सरफराज ने स्वीकार कर लिया है कि मंगलवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हुई घटना से उन्होंने आईसीसी की खिलाड़ियों की नस्ली रोधी संहिता का उल्लंघन किया है। सरफराज को इस मामले में शैक्षिक कार्यक्रम से गुजरना होगा।

पढ़ें: उस्मान खान के शानदार स्पेल के सामने 164 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें यह पता नहीं था कि आईसीसी उन्हें क्या सजा देगा और यह कब से प्रभावी होगा। इस बात पर भी संदेह था कि सर्वाजनिक और निजी तौर पर एंडिले फेलुकवायो से माफी मांगने के बाद भी उन्हें प्रतिबंध झेलना पड़ेगा।’

पाकिस्तान ने सरफराज की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल किया है जबकि अनुभवी शोएब मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के अंतिम दो वनडे और दो टी20 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी गई है।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)