×

पाकिस्तान क्रिकेट में जारी है बदलाव, अब मुख्य कोच की हो सकती है छुट्टी !

शिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही सकलेन मुश्ताक निशाने पर हैं. पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी उन पर सवाल उठाए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - December 25, 2022 3:15 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर जारी है. रमीज रजा की विदाई और नए चेयरमैन नजम सेठी की अगुआई में कई बदलाव किए जा रहे हैं. एक दिन पहले ही पूर्व ऑलराउंडर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए पुरुषों की नेशनल सिलेक्शन कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अब जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक की छुट्टी हो सकती है.

पीटीआई के सूत्रों के हवाले से जो खबर आई है, उसके मुताबिक क्रिकेट प्रबंधन समिति दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर को फिर से राष्ट्रीय टीम के कोच के तौर पर लौटने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है. आर्थर इस समय इंग्लैंड की टीम डर्बीशायर के साथ जुड़े हैं, मिकी आर्थर 2016 से 2019 तक पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे थे. उनके मार्गदर्शन में ही पाकिस्‍तान ने 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. कहा जा रहा है कि अगर आर्थर मान जाते हैं तो सकलेन मुश्ताक की विदाई तय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नजम सेठी विदेशी कोच चाहते हैं, इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट प्रबंधन समिति की तरफ से कुछ अन्य विदेशी कोचों से भी संपर्क किया जा रहा है.

TRENDING NOW

एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही सकलेन मुश्ताक निशाने पर हैं. पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी उन पर सवाल उठाए थे.