×

पाक के अंतरिम कोच बने सकलैन मुश्‍ताक, कहा- जीत-हार पर टीम की पूरी जिम्‍मेदारी लूंगा

मिस्‍बाह-उल हक, वकार यूनुस के एकाएक पद से इस्‍तीफा देने के बाद सकलैन मुश्‍ताक को अंतरिम कोच बनाया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 8, 2021 7:15 PM IST

T20 World Cup 2021: पाकिस्‍तान की टीम के अंतरिम कोच बनाए गए सकलैन मुश्‍ताक (Saqlain Mushtaq) यूएई में पाकिस्‍तान की टीम के अच्‍छे प्रदर्शन को लेकर आश्‍वस्‍त हैं. यही वजह है कि उन्‍होंने बयान दिया है कि वो विश्‍व कप में टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्‍मेदारी लेंगे.

मुख्‍य कोच मिस्‍बाह उल हक और वकार यूनुस के एकाएक पद से इस्‍तीफा देने के बाद पाकिस्‍तान की टीम पर संकट के बादल छा गए. मिस्‍बाह के पास अभी एक साल का कार्यकाल बचा था लेकिन उन्‍होंने विश्‍व कप से ठीक पहले कथित तौर पर चयन प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस्‍तीफा दे दिया.

पूर्व टेस्ट स्पिनर सकलैन (Saqlain Mushtaq) अभी लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खेल केंद्र में मुख्य कोच है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिये अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. पूर्व आलराउंडर अब्दुल रज्जाक उनके साथ सहायक कोच होंगे.

इंग्लैंड में कोच के रूप में काम कर चुके तथा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के स्पिन सलाहकार रहे सकलैन ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि मौजूदा खिलाड़ियों का समूह जिन्हें हम राष्ट्रीय टीम में या स्टैंडबाइ के रूप में देख रहे हैं, वे अभी देश में सर्वश्रेष्ठ हैं और हमें आगे बढ़ना होगा. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम अच्छा प्रदर्शन करे या नहीं, मैं पूरी जिम्मेदारी लूंगा. मैंने पाकिस्तान की वर्तमान टीम के खिलाड़ियों के साथ पहले भी काम किया है. कोच के रूप में प्रत्येक कार्य एक चुनौती होता है.’’

TRENDING NOW

मिसबाह और वकार के अचानक इस्तीफा देने के बारे में सकलैन (Saqlain Mushtaq) ने कहा कि वह इतना ही कह सकते हैं कि यह उनका निजी फैसला है. ‘‘मैं यह जरूर कहूंगा कि जो भी कह रहा है कि वे अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट गये हैं तो ऐसा कहना सही नहीं है. उनके लिये ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.’’