This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
भारत का कर रहा था अपमान, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जमकर सुना दिया
भारत के खिलाफ झूठा बयान ट्वीट करने के लिए एक यूजर को जमकर सुनाया. उन्होंने इसे बैन करने की भी मांग की.
Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 17, 2023, 09:01 AM (IST)
Edited: Aug 17, 2023, 09:04 AM (IST)

नई दिल्ली: सितंबर की 2 तारीख क्रिकेट के चाहने वालों के लिए बहुत बड़ा दिन है. भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान में आमने-सामने होंगी. इसके बाद एशिया कप में ही दोनों टीमों के बीच दो और मैच हो सकते हैं. इसके बाद वर्ल्ड कप में भी भारत-पाक का मैच होगा. दोनों टीमों को इन दोनों टूर्नमेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
पांच बार हो सकता है मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते करीब चार साल से वनडे इंटरनैशनल मैच नहीं हुआ है. लेकिन अगर सब कुछ फैंस की उम्मीद के मुताबिक हुआ तो दोनों टीमें अगले तीन महीनों में पांच बार आमने सामने हो सकती है. बशर्ते दोनों ही एशिया कप और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंच जाएं.
कुछ लोग बाज नहीं आते
फैंस के बीच इन मुकाबलों को लेकर रोमांच और उत्सुकता तो है लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की भी कमी नहीं हाल ही में पाकिस्तान के क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद के कथित बयान का एक ट्वीट वायरल हुआ जिसमें यह उनके हवाले से यह कहा जा रहा था कि जब भी हम, हम यानी पाकिस्तानी टीम, भारत के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम गली के बच्चों के खिलाफ खेल रहे हों.
I’ve been made aware of this statement which I’ve never made. In fact, no professional cricketer will make such a statement. Please stop circulating false news & report this individual for spreading hate.@X @elonmusk please ban this account as people are misusing the blue tick. https://t.co/dmgDEfM9jp pic.twitter.com/fExqNRa9Zk
— Iftikhar Ahmad (@IftiMania) August 16, 2023
पाकिस्तानी गेंदबाज ने इस बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से इस तरह का बयान कभी नहीं दिया. इफ्तिखार ने एलन मस्क से ऐसा ट्वीट करने वाले शख्स का अकाउंट डिलीट करने की मांग की.
मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा…
इफ्तिखार ने आगे कहा, ‘मुझे एक ऐसे बयान के बारे में बताया जा रहा है जो मैंने कभी दिया ही नहीं. दरअसल, कोई भी प्रफेशनल क्रिकेटर इस तरह का बयान नहीं देगा. प्लीज, झूठी खबरें फैलाना बंद कीजिए और इस व्यक्ति तो नफरत फैलान के लिए रिपोर्ट करें. @X, @elonmusk, प्लीज इस अकाउंट को बैन कर दीजिए क्योंकि लोग ब्लूटिक का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.’
TRENDING NOW
इफ्तिखार, एशिया कप के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में चुन लिए गए हैं. इफ्तिखार हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे थे. उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी.