×

लंबी बैठकें और भाषणबाजी, पाकिस्तान क्रिकेट के निदेशक मोहम्मद हफीज से खफा हैं खिलाड़ी !

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हफीज काफी लंबी बैठकें करते हैं और लंबे भाषण देते हैं, इससे खिलाड़ी बेचैन हो जाते हैं क्योंकि बार बार एक ही बात कही जा रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 17, 2024 10:03 AM IST

कराची. पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan cricket) की कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. विश्व कप के बाद पीसीबी ने सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को चीम का निदेशक बनाया था, मगर पाकिस्तान के खिलाड़ी अब मोहम्मद हफीज के रवैये से नाराज हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket) के निदेशक मोहम्मद हफीज लंबी बैठकें और काफी भाषणबाजी करते हैं, जिसकी वजह से खिलाड़ियों में नाराजगी है.

यहां मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कुछ खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया दौरे और अब न्यूजीलैंड दौरे पर हफीज के इस रवैये पर नाराजगी जताई है. एक रिपोर्ट में कहा गया, वह काफी लंबी बैठकें करते हैं और लंबे भाषण देते हैं, इससे खिलाड़ी बेचैन हो जाते हैं क्योंकि बार बार वही बात कही जा रही है.

विदेशी लीगों में खेलने के लिये एनओसी देने में पक्षपात का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हफीज को पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने आस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह पद सौंपा था. मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि खिलाड़ी इस बात से भी खफा हें कि विदेशी लीगों में खेलने के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने में भी पक्षपात किया जा रहा है .

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आजम खान, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी को अमीरात में अंतरराष्ट्रीय लीग खेलने के लिये एनओसी दे दी गई लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने के लिये एनओसी हफीज ने रोक दी

TRENDING NOW

बता दें पाकिस्तान क्रिकेट. बोर्ड ने हफीज को खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने के लिये एनओसी देने का अधिकार दे रखा है