×

अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पूर्व खिलाड़ी ने PCB को दी वॉर्निंग

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. हालांकि इसकी मेजबानी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 13, 2024 6:06 PM IST

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल होना है. इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेला जाएगा. 28 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान को आईसीसी के किसी इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है. ऐसे में पाकिस्तान इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

हालांकि चैंपयिंस ट्रॉफी की तैयारियों के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पीसीबी को चेताते हुए कहा कि चैंपयिंस ट्ऱॉफी के पहले पाकिस्तान आने वाली टीमों की सुरक्षा में थोड़ी भी चूक हुई तो पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन जाएगी.

बासित अली ने पीसीबी को दी बड़ी वॉर्निंग

बासित अली ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात करते हुए कहा, ‘क्योंकि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में है और उससे पहले बांग्लादेश फिर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम यहां आने वाली है. ऐसे में हमें सुरक्षा पर खास ध्यान देना चाहिए. भगवान न करे अगर इन टीमों के पाकिस्तान दौरे पर कोई घटना घट जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है. बलूचिस्तान और पेशावर में हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है? इसका जवाब सरकार दे सकती है लेकिन यह गलत हो रहा है.’

छोटी गलती भी पड़ सकती है भारी

बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी को भी हिदायत दी है. उन्होंने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सुरक्षा में छोटी-मोटी भी चूक ना हो. मुझे यकीन है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी इन बातों से अवगत होंगे.’ पाकिस्तान में सुरक्षा का मामला कोई नया नहीं है. श्रीलंका की टीम पर पाकिस्तान में ही आंतकवादियों ने हमला बोला था. जिसके बाद सालों तक पाकिस्तान का दौरा किसी टीम ने नहीं किया था.

TRENDING NOW

साल 2021 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था. हालांकि बाद में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीम पाकिस्तान पहुंची थी और यहां क्रिकेट भी खेला था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग कर रहा है.