×

पाकिस्तानी ओपनर डोप टेस्ट में फेल, लग सकता है 3 महीने का बैन

जानकारी के मुताबिक टीम के ओपनर अहमद शहदाज डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। इस घटना के बाद अब उनपर तीन महीने के लिए निलंबित किया जा सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 21, 2018 10:55 AM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से एक और विवाद जुड़ता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक टीम के ओपनर अहमद शहदाज डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। इस घटना के बाद अब उनको तीन महीने के लिए निलंबित किया जा सकता है।

26 साल के पाकिस्तानी ओपनर हाल ही में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में खेलने उतरे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजाद का टेस्ट पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप के दौरान लिया गया था। यहां उन्होंने खैबर पख्तुनख्वा की तरफ से खेला था। उनके टेस्ट पर किसी भी फैसले का एलान अगले पांच दिनों में आने की उम्मीद है।

पाकिस्तान की मीडिया के ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी गई। हालांकि ट्वीटर में आईसीसी की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिखा गया है।

पाकिस्तान मीडिया के इस ट्वीट को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रिट्वीट किया है।

खैबर पख्तुनख्वा की तरफ से बनाए सबसे ज्यादा रन

शहजाद खैबर पख्तुनख्वा की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 74.40 की शानदार औसत से 372 रन बनाए थे। इस दौरान तीन अर्धशतक और एक शतक भी लगाया था।

स्कॉटलैंड टी-20 में निराशाजनक प्रदर्शन

वेस्टइंडीज दौरे पर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे शहजाद को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 में मौका मिला था। उन्होंने बाबर आजम के साथ टीम की ओपनिंग की थी। यहां खेले दो मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 38 रन बनाए थे।

पाकिस्तान सुपर लीग में भी औसत प्रदर्शन

TRENDING NOW

पाकिस्तान सुपर लीग में भी शहजाद को उनको खराब प्रदर्शन की वजह से कोई खरीदार नहीं मिला था। बाद में मुल्तान सुल्तान्स के टीम डायरेक्टर और पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम जो शहजाद को उनको शामिल किया था।