×

T-20 ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में मोहम्मद हफीज की वापसी

पाकिस्तान, जिम्बाम्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक जुलाई से 8 जुलाई तक टी-20 ट्राई सीरीज का आयोजन किया जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 23, 2018 11:08 AM IST

जिम्बाब्वे में 1 जुलाई से खेले जाने वाले टी-20 ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी की घोषणा कर दी है। टीम में ऑल राउंडर मोहम्मद हफीज की वापसी हुई है।

पाकिस्तान, जिम्बाम्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक जुलाई से 8 जुलाई तक टी-20 ट्राई सीरीज का आयोजन किया जाना है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे दौरे के लिये अनुभवी आलराउंडर मोहम्मद हफीज को अपनी टीम में शामिल किया है।

पाकिस्तान इस दौरे में टी 20 त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगा जिसमें तीसरी टीम आस्ट्रेलिया की होगी। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी खेलेगा। चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की आराम देने की अपील भी ठुकरा दी। उन्हें टी 20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया है।

सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को टी 20 टीम में नहीं चुना गया है। उन्हें डोप परीक्षण में मरिजुआना के सेवन का दोषी पाया गया है।

गौरतलब है कि आमिर ने खुद जुलाई में होने वाले जिम्बाब्वे दौरे से पहले बोर्ड के आराम दिए जाने की गुजारिश की थी। हाल ही में आयरलैंड, इंग्लैंड और फिर स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद आमिर ब्रेक चाहते थे।

पाकिस्तान की टी-20 टीम

सरफराज अहमद (कप्तान, विकेटकीपर), फखर जामन, हुसैन तलत, हैरिस सोहेल, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, असिफ अली, हसन अली, मोहम्मद आमिर, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, साहिबजादा फरहान

जिम्बाब्वे टी-20 ट्राई सीरीज के बाद पाकिस्तान में पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 13 जुलाई को खेला जायेगा। आखिरी वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जायेगा।
पाकिस्तान की वनडे टीम

सरफराज अहमद (कप्तान, विकेटकीपर), फखर जामन, शोएब मलिक, बाबर आज़म, असिफ अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर, जनैद खान, उस्मान खान, शदाब खान, फहीम अशरफ, यासीर शाह, हसन अली, हैरिस सोहेल

TRENDING NOW