×

पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की सलाह- अफगास्तिान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे पाकिस्तान

पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक को उम्मीद है कि उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 29, 2021 6:49 PM IST

आईसीसी टी20 विश्व कप में शुक्रवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने कहा कि पाकिस्तान को पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके पीछे ये कारण है कि उनको अपनी बल्लेबाजी की क्षमता देखने के साथ और गेंदबाज लक्ष्य को बचा पाते है या नहीं ये देखना चाहिए।

इंजमाम ने कहा, ”पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते हैं। ग्रुप 2 में ये पाकिस्तान का तीसरा कड़ा मुकाबला है। इसके बाद कोई कठिन मैच नहीं होगा क्योंकि इसके बाद वे नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलेंगे।”

पूर्व कप्तान ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान टॉस जीतता है, तो उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए और अपनी बल्लेबाजी की क्षमता को देखना चाहिए। इसके बाद गेंदबाजों पर ध्यान देना चाहिए कि वह लक्ष्य को बचा पाते है या नहीं।”

पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर रहे इंजमाम ने कहा, ”मैच के दूसरे हाफ में ओस के दौरान गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करने का अभ्यास करना चाहिए। अगर हम सेमीफाइनल में जाने से पहले इस तरह की योजना में सफल हो जाते है तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “टॉस कोई भी टीम जीत सकती है। मुझे लगता है कि जब तक हम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच जाते, तब तक हमें इस तरीके की योजना पर काम करके चिंता से मुक्त हो जाना चाहिए।”