×

Champions Trophy में क्या पाकिस्तान मानेगी अपने इस दिग्गज की सलाह? जानिए क्या कहा

Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान टीम को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राशिद लतीफ ने खास सलाह दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 23, 2025 8:09 PM IST

Rashid Latif on Pakistan Team: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने अपनी टीम से अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आक्रामक क्रिकेट खेलने पर ध्यान देने का आग्रह किया है. पाकिस्तान 28 साल के अंतराल के बाद अपना पहला आईसीसी इवेंट आयोजित कर रहा है, आखिरी बार 1996 विश्व कप में मेजबानी की थी. हालांकि, आठ टीमों की प्रतियोगिता में पाकिस्तान सहित केवल सात टीमें ही देश में खेलेंगी, क्योंकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

पाकिस्तान 2017 के संस्करण के फाइनल में भारत को हराने के बाद गत चैंपियन के रूप में इस बड़े टूर्नामेंट में प्रवेश करेगा. लतीफ को लगता है कि घरेलू टीम को अपनी तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए और इस बारे में नहीं सोचना चाहिए कि भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा.

यह रोमांचक समय है

राशिद ने पाकिस्तान इंग्लिश डेली डॉन से कहा, “क्रिकेट के दीवाने देश के लिए यह रोमांचक समय है. दुनिया की शीर्ष टीमें इस मेगा इवेंट में भाग लेंगी.” उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ मिलकर लगातार पैरवी की, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर मिले. भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा, और यह उनका काम है; पाकिस्तान को केवल आक्रामक क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.”

लतीफ ने पाकिस्तान की स्पिन क्षमता पर भरोसा जताया, जो उन्हें घरेलू परिस्थितियों में आगे रखेगी. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी घरेलू परिस्थितियों में खेलने के अवसर का लाभ उठाएंगे. हमारे पास मिस्ट्री बॉलर अबरार अहमद, सूफियान मुकीम और फैसल अकरम जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं. इसके अलावा, सलमान अली आगा एक मूल्यवान संपत्ति हैं.”

अयूब की चोट चिंता का विषय

इस बीच, पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान की सलामी जोड़ी के बारे में अपनी चिंता भी साझा की, क्योंकि सैम अयूब केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान टखने में लगी चोट से उबर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं सैम अयूब की चोट को लेकर चिंतित हूं, और अब्दुल्ला शफीक के भी फॉर्म में न होने के कारण हम थोड़ी दुविधा में हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि हाल के वर्षों में पाकिस्तान ने अब्दुल्ला, इमाम-उल-हक, फखर जमान और शान मसूद सहित कई ओपनिंग संयोजनों के साथ प्रयोग किया है.

उन्होंने कहा, “जबकि ये सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, सही संयोजन ढूंढना एक चुनौती हो सकती है. मुझे यकीन नहीं है कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन शायद वे फखर और शान मसूद को ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुनेंगे. हमें इंतज़ार करना होगा और देखना होगा.”

TRENDING NOW

लतीफ़ ने भारत को एक “मजबूत टीम” करार दिया, लेकिन इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के लिए मज़बूत प्रतिद्वंद्वी बताया. उन्होंने कहा, “भारत एक मज़बूत टीम है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि ये चार टीमें बड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं.” पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा, जबकि चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ बहुप्रतीक्षित मुक़ाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा.