×

अबू धाबी में होंगे PSL 2021 के बाकी बचे मैच, PCB को मिली इजाजत, इस शर्त को भी करना होगा पूरा

बायो-बबल में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के कारण पाकिस्‍तान सुपर लीग को साल की शुरुआत में बीच में ही स्‍थगित कर दिया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 19, 2021 3:52 PM IST

कोरोना वायरस (Covid-19) के चलते अधर में अटके पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2021) के सीजन को यूएई में कराने की इजाजत मिल गई है. ईएसपीएन क्रिकइन्‍फो की खबर के मुताबिक अबू धाबी की सरकार ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पीएसएल (PSL 2021) के मैच कराने की इजाजत दे दी है. साथ ही पीसीबी के समक्ष एक शर्त भी रखी गई है.

बताया गया है कि इस टूर्नामेंट का हिस्‍सा बनने वाले सभी क्रिकेटर्स, अंपायर्स, कमेंटेटर्स व अन्‍य को कोरोना वायरस (Covid-19 vaccinations) से बचने का टीका लगाने के बाद ही अबू धाबी में खेलने दिया जाएगा.

साल की शुरुआत में पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL 2021) को उस वक्‍त बीच में ही स्‍थगित कर दिया गया था जब बायो-बबल (Bio-Bubble) के अंदर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे.

बाकी बचे 20 मैचों को टूर्नामेंट को दोबारा शेड्यूल कर 1 से 20 जून तक करांची में कराने की योजना बनाई गई थी. हालांकि कोविड-19 की दूसरी लहर आने के बाद इससे स्‍थगित कर दिया गया.

इसके बाद पीसीबी की तरफ से अमीरात क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया गया. अब देखना होगा कि पीसीबी नए वेन्‍यू पर टूर्नामेंट को एक जून से ही शुरू कर पाता है या फिर इसमें कुछ बदलाव होते हैं. पीसीबी को फिलहाल बायो-बबल के नए नियम, मैचों के आयोजन को लेकर ऑपरेशनल वर्क व फ्लाइट टिकट व अन्‍य चीजाें पर काफी काम करना है.

TRENDING NOW

बता दें कि पीएसएल (PSL 2021) की तर्ज पर इस साल आईपीएल (IPL 2021) भी कोरोना वायरस के चलते बीच में ही अटक गया है. इस साल आईपीएल में केवल 29 मुकाबले ही अबतक हो पाए हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल के बाकी बचे मैच सितंबर-अक्‍टूबर की विंडो में यूएई में ही आयोजित कराए जाएंगे.