×

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, फातिमा सना बनीं नई कप्तान

आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में फातिमा को नया कप्तान बनाया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 25, 2024 2:59 PM IST

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरु होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं. इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज महिला टीम का ऐलान कर दिया है. जो आगामी वर्ल्ड कप में खिताब की दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगी.

पाकिस्तान टीम ने जो स्क्वाॉड का ऐलान किया है. उसमें एक बड़ा बदलाव कप्तान के रूप में किया गया है. दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने निदा डार की जगह फातिमा सना को नया कप्तान बनाया है. अब वर्ल्ड कप में फातिमा की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम मैदान पर दमखम दिखाते हुए नजर आएगी.

फातिमा सना बनीं पाकिस्तान की नई कप्तान

फातिमा सना पाकिस्तान टीम की नई कप्तान बन गई हैं. वह टीम के लीडरशिप की नई ऊर्जा लेकर आएंगे. फातिमा अब तक अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 41 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं. पीसीबी ने वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और युवा चेहरों का अच्छा मिश्रण देखने को मिल रहा है.

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से होनी है. पहले इसका आयोजन बांग्लादेश में होना था. हालांकि बांग्लादेश में राजनीतिक उठापठक के बीच इसे संयुक्त अरब अमीरात में ट्रांसफर कर दिया गया है. ऐसे में 3 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में कराया जाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की महिला टीम

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन.

ट्रैवलिंग रिजर्व: नजीहा अल्वी (विकेटकीपर).

TRENDING NOW

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी.