×

न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, आईसीसी ने दी सजा

आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों के संबंधित नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए कार्रवाई की गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 21, 2025 9:06 AM IST

Pakistan team penalised for slow over rate: न्यूजीलैंड के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में हार के बाद पाकिस्तान की टीम को एक और झटका लगा है. पाकिस्तान की टीम पर मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

टूर्नामेंट के मेजबान और गत विजेता पाकिस्तान को बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि पाकिस्तान को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया. मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शारफुद्दौला, तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने आरोप लगाए जबकि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने जुर्माना लगाया और मैच फीस का पांच प्रतिशत काट लिया.

आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार हुई कार्रवाई

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध स्वीकार किया जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों के संबंधित नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

वर्ष 1996 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए पाकिस्तान को ग्रुप ए के शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आसानी से हरा दिया था. रिजवान और उनकी टीम रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा