×

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी पाकिस्तान, खेलेगी कुल 8 मैच

साउथ अफ्रीका 2024-25 के समर में श्रीलंका और पाकिस्तान की पुरुष टीम की मेजबानी करेगा जबकि साउथ अफ़्रीका की महिला टीम इस दौरान घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 3, 2024 5:57 PM IST

लाहौर। पाकिस्तान अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच इंग्लैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र के तहत सात टेस्ट खेलेगा. पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम दो और बांग्लादेश तीन टेस्ट खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका में तीन T20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी.

पाकिस्तान ने अभी तक साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को बताया कि डरबन, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में 10 से 14 दिसंबर के बीच T20 मैच होंगे जबकि वनडे मैच 17 से 22 तक पार्ल, केपटाउन और जोहानिसबर्ग में खेले जायेंगे. टेस्ट मैच सेंचुरियन (26 से 30 दिसंबर ) और केपटाउन (3 से 7 जनवरी) में खेले जायेंगे.

लंका और पाकिस्तान करेंगे SA का दौरा

साउथ अफ्रीका 2024-25 के समर में श्रीलंका और पाकिस्तान की पुरुष टीम की मेजबानी करेगा जबकि साउथ अफ्रीका की महिला टीम इस दौरान घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. नवंबर 2024 से जनवरी 2025 की इस अवधि के दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे, जिसमें पांच टेस्ट मैच शामिल होंगे.

TRENDING NOW

पुरुषों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. हालांकि इस दौरान जोहानसबर्ग में एक भी मैच नहीं खेला जाएगा. यह लगातार दूसरी बार होगा जब समर सीजन में यह मैदान एक भी टेस्ट मैच की मेज़बानी नहीं करेगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बीते सीजन खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भी एक भी मैच जोहानसबर्ग में नहीं खेला गया था.