Advertisement
लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए नीदरलैंड और आयरलैंड दौरे पर जाएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अपने मैच खेलने इंग्लैंड जाने से पहले सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए नीदरलैंड और आयरलैंड का दौरा करेगी।
पाकिस्तानी टीम नीदरलैंड से तीन वनडे मैच खेलेगी जबकि आयरलैंड से दो टी-20 मैच खेलने हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘एम्सटेलवीन में चार, सात और नौ जुलाई को मैच होंगे जबकि आयरलैंड में 12 और 14 जुलाई को मैच खेले जाने हैं’’
नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच यह पहली श्रृंखला होगी।
हाल में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है। पीसीबी ने श्रीलंका को अपनी मेजबानी में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया था लेकिन श्रीलंका ने तीन मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने की हामी भरी।
पीसीबी ने एक बार फिर से श्रीलंका को दिसंबर में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों को पाकिस्तान में खेलने का न्योता दिया है। 2009 में श्रीलंंकाई टीम बस पर हुए आतंकवादी हमलेे के बाद पहली बार श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है। हालांकि पाक दौरे पर गई श्रीलंंकाई टीम में उसके 10 सीनियर खिलाड़ियों ने पाक जाने से इनकार कर दिया था।
COMMENTS