×

लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए नीदरलैंड और आयरलैंड दौरे पर जाएगा पाकिस्तान

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अपने मैच खेलने इंग्लैंड जाने से पहले सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए नीदरलैंड और आयरलैंड का दौरा करेगी। पढ़ें: ICC ODI Ranking : बल्लेबाजों में विराट कोहली तो गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार  पाकिस्तानी टीम नीदरलैंड से तीन वनडे मैच खेलेगी...

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - October 4, 2019 11:05 AM IST

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अपने मैच खेलने इंग्लैंड जाने से पहले सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए नीदरलैंड और आयरलैंड का दौरा करेगी।

पढ़ें: ICC ODI Ranking : बल्लेबाजों में विराट कोहली तो गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार 

पाकिस्तानी टीम नीदरलैंड से तीन वनडे मैच खेलेगी जबकि आयरलैंड से दो टी-20 मैच खेलने हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘एम्सटेलवीन में चार, सात और नौ जुलाई को मैच होंगे जबकि आयरलैंड में 12 और 14 जुलाई को मैच खेले जाने हैं’’

नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच यह पहली श्रृंखला होगी।

हाल में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है। पीसीबी ने श्रीलंका को अपनी मेजबानी में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया था लेकिन श्रीलंका ने तीन मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने की हामी भरी।

पढ़ें: मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक बना की विनोद कांबली की बराबरी

TRENDING NOW

पीसीबी ने एक बार फिर से श्रीलंका को दिसंबर में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों को पाकिस्तान में खेलने का न्योता दिया है। 2009 में श्रीलंंकाई टीम बस पर हुए आतंकवादी हमलेे के बाद पहली बार श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है। हालांकि पाक दौरे पर गई श्रीलंंकाई टीम में उसके 10 सीनियर खिलाड़ियों ने पाक जाने से इनकार कर दिया था।