×

शारजाह वनडे: एरोन फिंच के धमाकेदार शतक से ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 23, 2019 8:26 AM IST

कप्तान एरोन फिंच की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शारजाह में खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। हैरिस सोहेल के शतक के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे कंगारू टीम ने केवल 2 विकेट खोकर 49 ओवर में हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली इंडियन टी20 लीग के कुछ मैचों में बैठ सकते हैं बाहर

लक्ष्य का पीछा करते हुए उस्मान ख्वाजा और फिंच ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी बनाई। 12वें ओवर में ख्वाजा (24) के आउट होने के बाद फिंच ने शॉन मार्श के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 172 रन जोड़े। प्लेयर ऑफ द मैच रहे फिंच ने 135 गेंदो पर 8 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 116 रनों की पारी खेली।

43वें ओवर में फिंच मोहम्मद अब्बास की गेंद पर कैच आउट हुए। जिसके बाद मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 281 के लक्ष्य तक पहुंचाया। मार्श ने 102 गेंदो पर नाबाद 91 रन बनाए और हैंड्सकॉम्ब ने 27 गेंदो पर 30 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: बाहर बैठे लोगों के बारे में सोचता तो घर पर बैठा होता: विराट कोहली

TRENDING NOW

पाकिस्तान टीम की ओर से हैरिस सोहेल ने 114 गेंदो पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा उमर अकमल ने भी 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के नेथन कूल्टर-नाइल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।