×

शाहीन आफरीदी ने शानदार गेंदबाजी का श्रेय कोच अजहर महमूद को दिया

इस वर्ष अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में धमाल मचा चुका है पाक ये युवा तेज गेंदबाज।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - November 3, 2018 2:08 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को शाहीन आफरीदी के रूप में एक बाएं हाथ का प्रतिभावान तेज गेंदबाज मिल गया है। आफरीदी अपनी शानदार गेंदबाजी से दिनोंदिन छाप छोड़ रहे हैं।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में आफरीदी की धारदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्‍तान ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी जीत ली।

18 साल के शाहीन आफरीदी ने अपने चार ओवर के कोटे में 20 रन देकर 3 खिलाडि़यों को पवेलियन भेजा जिसमें कप्‍तान केन विलियम्‍सन का विकेट भी शामिल था। आफरीदी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद आफरीदी ने कहा, ‘ मैं देश के लिए सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं। हमारा कोचिंग स्‍टाफ बहुत अच्‍छा है जिसने मेरी काफी मदद की है। खासकर अजहर महमूद। मुझे लगता है कि जो मैं यॉर्कर गेंदें डालता हूं वो बेहतर हो रही हैं। मैं बल्‍लेबाजों की कमजोरी के अनुसार गेंदबाजी करता हूं। मैं अपने देश की सेवा लंबे समय तक करना चाहता हूं।’

 

शाहीन आफरीदी ने इस वर्ष की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उसके बाद से वो पाक टीम में लगातार खेल रहे हैं। आफरीदी काफी हद तक ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की तरह दिखाई देते हैं।

पाकिस्‍तान का मिचेल स्‍टार्क हैं शाहीन आफरीदी

6 फुट छह इंच लंबे कद के शाहीन आफरीदी को पाकिस्‍तान का मिचेल स्‍टार्क कहा जा रहा है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान की ओर से अब तक 7 टी-20 मैचों में कुल 11 विकेट लिए हैं। तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों में आफरीदी के नाम 4 विकेट दर्ज हैं।

पाकिस्‍तान की लगातार 11वीं T20 सीरीज जीत है

TRENDING NOW

पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच जीतकर लगातार 11 T20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। इससे पहले पाक ने ऑस्‍ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।