×

जल्द शुरू होगा आईपीएल, पाकिस्तान लंबे समय तक भारत के सामने... सौरव गांगुली ने किया बड़ा दावा

आईपीएल स्थगित करने पर सौरव गांगुली ने कहा, धर्मशाला में जो स्थिति बनी, उसके हिसाब से ऐसा करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि समय के साथ स्थिति बेहतर होती जाएगी और मैच भी खेले जाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 10, 2025 12:47 PM IST

Sourav Ganguly on Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया है. आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया है और बीसीसीआई जल्द ही टूर्नामेंट के नए शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर सकती है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली के निशाने पर पाकिस्तान है.

सौरव गांगुली ने एएनआई से बातचीत में कहा, देश में युद्ध जैसे हालात हैं और बीसीसीआई को ऐसा करना पड़ा क्योंकि इसमें बहुत सारे भारतीय और विदेशी खिलाड़ी हैं, उम्मीद है कि आईपीएल जल्द ही फिर से शुरू होगा, क्योंकि टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण चरण नजदीक है.

पाकिस्तान लंबे समय तक दबाव नहीं झेल पाएगा: सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा, बीसीसीआई को ऐसा करना ही था, खास तौर पर धर्मशाला, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, जयपुर, ये सभी आईपीएल के आयोजन स्थल हैं, धर्मशाला में जो स्थिति बनी, उसके हिसाब से ऐसा करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि समय के साथ स्थिति बेहतर होती जाएगी और मैच भी खेले जाएंगे. बीसीसीआई आईपीएल को पूरा कराएगा और यह स्थिति बहुत जल्द खत्म हो जाएगी क्योंकि पाकिस्तान लंबे समय तक दबाव नहीं झेल पाएगा.

TRENDING NOW

इन जगहों पर खेले जा सकते हैं मुकाबले

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों से कहा है कि वे सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को एक हफ्ते के भीतर टूर्नामेंट फिर से शुरू होने के लिए तैयार रहने के लिए कहें. रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट फिर से शुरू होने की स्थिति में बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, विशाखापत्तनम और कोलकाता में मैच को कराया जा सकता है.