×

शाहीन आफरीदी के शानदार स्पेल के दम पर पाकिस्तान ने लगातार 11वीं टी20 सीरीज जीती

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल कर पाकिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 3, 2018 10:56 AM IST

शाहीन आफरीदी के शानदार स्पेल की मदद से पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर लगातार 11वीं सीरीज जीती। दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पाक टीम ने 154 रनों के लक्ष्य को दो गेंद बाकी रहते हासिल कर 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को कॉलिन मुनरो ने अच्छी शुरुआत दिलाई। ग्लेन फिलिफ्स के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी बनाई, जिसमें फिलिप्स का योगदान केवल 5 रन का था। छठें ओवर में फिलिप्स शाहीन आफरीदी की गेंद पर कैच आउट हुए। अगले ओवर में मुनरो भी 44 रन बनाकर मोहम्मद हफीज के शिकार बने।

कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभालने के कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। कॉलिन डी ग्रैंडहोम (4) और रॉस टेलर (3) के सस्ते में आउट होने के बाद कोरी एंडरसन और विलियमसन के बीच एक साझेदारी बनी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े। 18वें ओवर की पहली गेंद पर विलियमसन (37) भी बिना अर्धशतक पूरा किए आउट हो गए। एंडरसन की 44 रनों की नाबाद पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए। पाकिस्तान की शाहीन आफरीदी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

TRENDING NOW

बाबर आजम की 40 रनों की पारी की मदद से पाक टीम ने 154 रनों का लक्ष्य 19.4 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आजम के अलावा आसिफ अली ने 38 और मोहम्मद हफीज ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली।