×

पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए भारत की तारीफ करते हैं: सहवाग

किसी को इतना विश्वास नहीं था कि अख्तर भारत की इतनी तारीफ करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 5, 2016 6:25 PM IST

वीरेंद्र सहवाग  © Getty Images
वीरेंद्र सहवाग © Getty Images

भारतीय विष्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए भारत की तारीफ करते हैं। भारतीय बल्लेबाज सहवाग ने शोएब अख्तर पर निशाना साधते हुए कहा कि अख्तर क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर भारतीय न्यूज़ चैनलों पर आते हैं और इसके साथ ही साथ वो स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री भी करते हैं। सहवाग ने कहा कि जिसमें वो भारत की तारीफ केवल बिज़नस कारणों से किया करते हैं।  सहवाग ने कहा कि अख्तर ये काम इसलिए करते है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें और वो केवल भारत में अपना कारोबार जमाना चाहते हैं। ये भी पढ़ें: एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के सम्भावित 11 खिलाड़ी

इन्हीं कारणों से वो हमेशा भारत की तारीफ करते हैं। सहवाग ने कहा कि जब भी आप उन्हें देखते हैं वो सिर्फ भारत की तारीफ करते हुए दिखते हैं। किसी को इतना विश्वास नहीं था कि अख्तर भारत की इतनी तारीफ करेंगे। ये भी पढ़ें: भारत ना भूले कि हमने उन्हें 2007 के विश्व कप से बाहर किया था: तमीम इकबाल

सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान के लिए खेलते समय इस तेज गेंदबाज ने कभी भारत के लिए इतनी तारीफ नहीं की थी जितना की वो आज करते हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सहवाग ने कहा कि “मेरे खिलाफ गेंदबाजी करते समय वह कोई अपनापन नहीं दिखाते थे। पैसा कुछ भी करवा सकता है”।

TRENDING NOW

सहवाग ने इसके आगे कहते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी यही करते हैं वो भारत आना चाहते है वो भारतीय चैनलों पर आते हैं और मोटी कमाई करते हैं। वो जानते हैं कि भारत एक बड़ा बाजार है और यहाँ का पैसा उनके वतन में दुगना होता है।