×

विराट कोहली के प्यार में पड़ी ये पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट ने चार वनडे मैचों में दो अर्द्धशतक और दो शतक ठोंके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 22, 2016 6:48 PM IST

विराट कोहली ©AFP
विराट कोहली ©AFP

 

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे आकर्षक क्रिकेटर माने जाते हैं। इन्हें लेकर हमेशा चर्चाओं का बाजार गर्म रहता हैं। अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले विराट अपने क्रिकेट के लिए तो प्रसिद्ध है ही और इसके साथ ही साथ फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा के साथ भी इनके प्यार के किस्से जगजाहिर हैं। अनुष्का और विराट अक्सर एक दूसरे के साथ देखे जाते रहते हैं। वैसे विराट अपने फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं उन्हें किसी अन्य क्रिकेटर से भी ज्यादा पसंद किया जाता है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने फॉकनर से पूछा ‘गहरी नींद’ में क्यों हो? 

 

लेकिन क्या आपको पता है कि विराट को कोई और भी पसंद करता। जी हां स्टार पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर ऑल राउंडर बिस्माह मरुफ इनका नाम हैं जिसने एक इंटरव्यू में ये बात स्वीकार किया था कि उन्हें विराट कोहली बेहद पसंद है। हालाकिं बाद में उन्होंने यह बात बोलकर अपनी भावनाए छुपाने की कोशिश की, कि वह विराट को उनके क्रिकेट के जुनून के लिए पसंद करती हैं। ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद मुझ पर अतिरिक्त जिम्मेदारी: जॉन हेस्टिंग्स

आपको बता दें विराट कोहली अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे में मशरूफ हैं जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक खेले गए चार वनडे मैचों में दो अर्द्धशतक और दो शतक ठोंके हैं। अभी हाल ही में विराट और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेम्स फॉकनर के बीच कहासुनी हुई थी जिसमें कोहली न फॉकनर से कहा था कि तुम गहरी नींद में क्यों हो।

TRENDING NOW

आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज में भारत अपने चार मैच हार चुका है और उसे अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 23 तारीख को खेलना है। अगर भारत ये मैच हार जाती है तो वह वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीतकर भारत को क्लीनस्वीप देने की पूरी कोशिश करेगा।