×

T20 ब्लास्ट में नसीम शाह की जगह लेंगे मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान की ससेक्स में वापसी

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ग्लॉस्टरशायर में वापसी करने के लिए तैयार हैं। आमिर ने टीम में युवा नसीम शाह की जगह लेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 17, 2022 2:56 PM IST

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान T20 ब्लास्ट 2022 के बाकी के मैचों के लिए ससेक्स काउंटी में वापस आ गए हैं। रिजवान वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम हिस्सा थे। ससेक्स क्लब ने रिजवान की वापसी का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि विकेटकीपर-बल्लेबाज एसेक्स और ग्लैमॉर्गन के खिलाफ अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।

रिजवान T20 फॉर्मेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनकी वापसी से ससेक्स लाइन-अप को काफी मजबूती मिलेगी। ससेक्स इस सीजन में आठ में से सिर्फ तीन मैच जीतने में सफल रहा है और पाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। ऐसे में रिजवान की वापसी से क्लब अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगा।

रिजवान के अलावा पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान अपनी इंटरनेशनल ड्यूटी खत्म करने के बाद यॉर्कशायर से जुड़ गए हैं। 23 वर्षीय ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में बल्ले और गेंद दोनों से पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।। लेग स्पिनर को वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ही T20 ब्लास्ट में हिस्सा लेने के लिए PCB से एनओसी मिल गया था।

इस बीच पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ग्लॉस्टरशायर में वापसी करने के लिए तैयार हैं। आमिर ने टीम में युवा नसीम शाह की जगह लेंगे, लेकिन अभी तक उन्हें पीसीबी से मंजूरी नहीं मिली है। T20 प्रारूप में अनुभव को देखते हुए आमिर ग्लॉस्टरशायर टीम के लिए एक बढ़िया विकल्प होंगे। ग्लॉस्टरशायर इस सीजन अब तक आठ मैचों में चार जीत हासिल कर चुका है।

TRENDING NOW

काउंटी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “ग्लूस्टरशायर को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पाकिस्तान के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज मोहम्मद आमिर क्लब में वापसी करने के लिए तैयार हैं।”