×

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बोलीं-मां ने आज तक मेरा कोई मैच नहीं देखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 5, 2020 6:21 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि जब वह स्कूल में थीं तब उनके पिता उनका मैच देखते थे लेकिन उनक मां ने कभी बेटी को क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहली बार टी20 के फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. सेमीफाइनल मैच देखने के लिए हरमनप्रीत कौर के माता-पिता गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद थे. ये पहला मौका होता जब वे अपनी बेटी का कोई इंटरनेशनल मैच स्टेडियम में बैठकर दर्शक के रूप में देखते.

ICC Women’s T20 World Cup: फाइनल में भारत के सामने होगा 4 बार का विजेता ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं गंवाने से भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल बारिश से धुलने के बावजूद फाइनल में पहुंच गई. हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह पहली बार होता जब वे मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखते. जब मैं स्कूल में थी तब मेरे पिता मेरा मैच देखते थे. मेरी मां ने कभी भी मुझे क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा. वे आज का मैच देखना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें मैच देखने को नहीं मिला.’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह मेरे लिए काफी मायने रखता है क्योंकि पहले दिन से मैं चाहती थी कि वे मुझे खेलते हुए देखें और आज मुझे यह मौका मिला था. वे हम सभी को खेलते हुए देखना चाहते थे और मुझे उम्मीद है कि हमें सभी के माता पिता का समर्थन मिलेगा और हम इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेंगे.’

कोरोना वायरस के समय क्रिकेट : ‘अगर ओलंपिक हो सकता है तो फिर IPL क्यों नहीं’

TRENDING NOW

उनके माता-पिता ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे और हरमनप्रीत के 31वें जन्मदिन पर एमसीजी में होने वाले फाइनल को देखेंगे. भारतीय कप्तान को लगता है कि कार्यक्रम में सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व दिन रखना अच्छा होता. भारतीय टीम पहली बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंची है. वह 2009, 2010 और 2018 में यह मौका हासिल नहीं कर पाई थी.