×

पैट कमिंस दूसरी बार पिता बने, पत्नी बेकी ने बेटी को दिया जन्म, पूरा नाम भी बताया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बच्चे के जन्म को लेकर क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वह श्रीलंका टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 8, 2025 1:47 PM IST

Pat cummins becomes father for second time: ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान पैट कमिंस दूसरी बार पिता बने हैं. पैट कमिंस ने शनिवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. पैट कमिंस और उनकी पत्नी बेकी कमिंस ने अपनी नवजात बेटी का नाम एडी रखा है.

पैट कमिंस की पत्नी बेकी कमिंस ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी को गोद में लिए एक तस्वीर पोस्ट किया है, जिसके साथ लिखा है, वह आ गई है, हमारी प्यारी बेटी एडी… हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि इस समय हम कितने खुश और भावनाओं से भरे हुए हैं. इसके अलावा, उन्होंने एडी की पहली बीच ट्रिप की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने अपनी बेटी का पूरा नाम भी बताया, जो एडिथ मारिया बोस्टन कमिंस है.

इससे पहले कमिंस दंपति ने साल 2021 में अपने पहले बच्चेअल्बी (बेटे) के जन्म की खबर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की थी.

View this post on Instagram

A post shared by Rebecca Jane Cummins (@becky_cummins)

TRENDING NOW

ब्रेक पर हैं पैट कमिंस

बच्चे के जन्म को लेकर पैट कमिंस ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वह श्रीलंका टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. पैट कमिंस ने पिछले साल कहा था कि अपने पहले बेटे एल्बी के जन्म के समय मैं कई महत्वपूर्ण क्षणों से चूक गया था. इस बार मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि शुरुआती दिनों में परिवार के साथ अधिक समय बिता सकूं.