×

शराब पीने के बाद बेहोश गए थे ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस ने दी यह नसीहत

Pat Cummins on Glenn Maxwell: मैक्सवेल टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे है ऐसे में वह वहां व्यक्तिगत तौर पर मौजूद थे, ऐसे में आप जो भी फैसले लेते है उसकी जिम्मेदारी आपको लेनी होती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 26, 2024 8:46 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले सप्ताह एडीलेड में देर रात शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की नौबत आई थी. इस मामले को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जांच में जुटा है. अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने रिएक्ट किया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने ग्लेन मैक्सवेल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आप जो काम करते है आपको खुद उसकी जिम्मेदारी लेनी होती है.

कमिंस भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की मौजूदगी वाले बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ के एडीलेड में हुए उस कॉसर्ट में शामिल थे जहां मैक्सवेल बेहोश हो गये थे। मैक्सवेल को एम्बुलैंस से अस्पताल ले जाना पड़ा था।

कमिंस हालांकि इस कॉसर्ट से काफी पहले निकल गये थे. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक कमिंस ने मैक्सवेल के बारे में पूछे जाने पर कहा, इसका जवाब वहीं दे सकते हैं, मैं उस कॉसर्ट में था लेकिन वहां से काफी पहले निकल गया था, मैं वहां मैक्सी (मैक्सवेल) से भी नहीं मिला था.

आप अपने फैसले खुद लेते हैं: कमिंस

विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, हम सभी व्यस्क है और बड़े होने का मतलब यह है कि आप अपने फैसले खुद लेते हैं. उन्होंने कहा, मैक्सवेल टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे है ऐसे में वह वहां व्यक्तिगत तौर पर मौजूद थे, ऐसे में आप जो भी फैसले लेते है उसकी जिम्मेदारी आपको लेनी होती है.

पार्टी में जमकर शराब पीने के बाद बेहोश हुए थे मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल पिछले सप्ताह एक कान्सर्ट में थे, एडीलेड में देर रात शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे और उठाने पर भी नहीं उठे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया. पहले रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं था कि मैक्सवेल को अस्पताल क्यो ले जाना पड़ा लेकिन सिडनी मार्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया कि वह बेहोश हो गए थे और रास्ते में ही होश में आए.

TRENDING NOW

रिपोर्ट में कई सूत्रों के हवाले से कहा गया, शो के दौरान मैक्सवेल की भीड़ में कई लोगों के साथ तस्वीरें आई, उसके बाद वह और उनके दोस्त स्टेज के पीछे जाकर शराब पीने और गाने लगे, फिर दूसरे दोस्त भी कमरे में आए. इसमें कहा गया, इसी दौरान मैक्सवेल बेहोश हो गए और उठाने पर भी नहीं उठे. फिर एम्बुलेंस बुलाई गई और मैक्सवेल को जहां तक याद है कि वह अस्पताल ले जाने के रास्ते में ही उठे. उन्हें थोड़ी देर बार ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह अब टीम के साथ हैं.