×

अमेरिका से हार के बाद पाकिस्तान पर जमकर बरसे अकरम, बताया क्या था मैच का निर्णायक मोड़

T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को अपने कमजोर टीम अमेरिका से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की इस हार से कई दिग्गज क्रिकेटर हैरान हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 7, 2024 3:35 PM IST

डलास। महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार पर पाकिस्तान की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि अब T20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में जगह बनाना बाबर आजम की टीम के लिये कठिन होगा. अकरम ने स्टार स्पोटर्स से कहा,‘‘निराशाजनक प्रदर्शन. हार और जीत खेल का हिस्सा है लेकिन अंतिम गेंद पर लड़ना जरूरी है.पाकिस्तान क्रिकेट के लिये यह बुरा दिन था.’’ उन्होंने कहा,‘‘अब पाकिस्तान को सुपर आठ चरण में जगह बनाने के लिये जूझना होगा क्योंकि अब उसे भारत (नौ जून) के बाद दो और अच्छी टीमों (आयरलैंड और कनाडा) से खेलना है.’’

मैच का निर्णायक मोड़

पाकिस्तान की 1992 वर्ल्ड कप जीत के नायक ने कहा कि मैच का निर्णायक मोड़ अमेरिका को शुरूआती विकेट मिलना था. उन्होंने कहा ,‘‘मैच का निर्णायक मोड़ यही था कि अमेरिका ने शुरूआती विकेट चटकाये. पाकिस्तान के लिये बाबर और शादाब ने छोटी सी साझेदारी की लेकिन उनके अलावा कोई नहीं चला. फील्डिंग बहुत खराब थी. कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा नहीं था.’’

TRENDING NOW

रिवर्स स्विंग के सुल्तान ने कहा,‘‘मुझे और पाकिस्तान के हर प्रशंसक को यकीन था कि हम अमेरिका को हरायेंगे. लेकिन सुपर ओवर में 18 रन देने के बाद उम्मीदें ध्वस्त हो गई. अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और मोर्चे से अगुवाई की.’’