×

आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

पॉल स्टर्लिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 54 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए. इस पारी के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 21, 2025 8:01 PM IST

Paul Stirling creates History: आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. पॉल स्टर्लिंग ने ऐसा कारनामा किया है, जो इससे पहले आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में पॉल स्टर्लिंग ने 54 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए.

पॉल स्ट्रर्लिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए 10 हजार रन

पॉल स्टर्लिंग ने इस पारी के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले आयरलैंड के पहले बल्लेबाज हैं.आयरलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एंड्रयू बालबीर्नि हैं, जिन्होंने 6000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं 1000 से ज्यादा चौके

पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड के लिए 326 मैचों की 324 पारियों में 32.31 की औसत और 98.10 की स्ट्राइक रेट से 10017 रन बनाए हैं. उनके नाम 16 शतक और 57 अर्धशतक है. पॉल स्टर्लिंग के नाम एक खास रिकॉर्ड भी है, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार से अधिक चौके लगा चुके हैं.

500 मिस्ड कॉल, इतने दिनों तक फोन बंद रखना पड़ा, वैभव सूर्यवंशी ने किया बड़ा खुलासा

TRENDING NOW

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को दिया 304 रन का लक्ष्य

आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 50 ओवर में छह विकेट पर 303 रन बनाए. एंड्रयू बालबीर्नि ने शतक जड़ा और 112 रन की पारी खेली. पॉल स्टर्लिंग ने 54 रन और हैरी टेक्टर ने 56 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 304 रन का टारगेट है.