×

PBKS vs RCB: आरसीबी ने नौ साल बाद आईपीएल के फाइनल में बनाई जगह

पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. आरसीबी की टीम ने इस लक्ष्य को 10 ओवर में लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 29, 2025 10:27 PM IST

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 आरसीबी ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. आरसीबी की टीम नौ साल बाद फाइनल में पहुंची है. गुरुवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. आरसीबी की टीम ने इस लक्ष्य को 10 ओवर में लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. फिल साल्ट 27 बॉल में 56 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली ने 12 रन की पारी खेली. वहीं रजत पाटीदार 08 बॉल में 15 रन बनाकर नाबाद रहे. रजत पाटीदार ने विनिंग सिक्स लगाया.

TRENDING NOW

आरसीबी की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. फाइनल मुकाबला तीन जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.