×

PBKS vs RR: राजस्थान ने पंजाब के घर में घुसकर जीता मुकाबला, जायसवाल ने बल्ले से लूटी महफिल

राजस्थान रॉयल्स ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को उनके घर में घुसकर हरा दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 5, 2025 11:16 PM IST

PBKS vs RR: आईपीएल के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के घर में घुसकर रोमांचक जीत अर्जिक की है. इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 155 रन बना सकी और 50 रन से मुकाबला हार गई.

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से जमकर तूफान मचाया. पंजाब के घर में यशस्वी जायसवाल ने 67 रन की तूफानी पारी खेली. यशस्वी की पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

जायसवाल ने बल्ले से मचाया तूफान

यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ मैच में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे थे लेकिन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में जायसवाल कमाल की लय में नजर आए. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 45 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली. जायसवाल ने इस पारी से बता दिया कि वह अब फॉर्म में वापस लौट गए हैं और आने वाले मुकाबले में धमाल मचाते हुए गेंदबाजों की भरपूर खबर लेंगे.

जायसवाल के अलावा पहले 3 मैच में टीम की कप्तानी करने वाले रियान पराग ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. रियान पराग ने इस मुकाबले में 25 मैच में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन बनाए. इन दोनों की तूफानी ब्लेबाजी की मदद से राजस्थान की टीम मैच में बड़ा स्कोर बना सकी और मैच जीत पाई.

TRENDING NOW

पंजाब को मिली पहली हार

पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान के खिलाफ मुकाबल से पहले कमाल की फॉर्म में थी. टीम ने अपने पहले दो मैच एकतरफा अंदाज में जीता था. हालांकि पंजाब अपने होमग्राउंड में इस लय को बरकरार नहीं रख पाई. पंजाब किंग्स की यह आईपीएल 2025 की पहली हार है. ऐसे में इस हार से टीम सबक लेते हुए आने वाले मुकाबलों में वापसी करना चाहेगी और फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.