×

एशिया कप की तैयारी में जुटी पाकिस्तान टीम को मिला साइकलोजिस्ट

पीसीबी ने रविवार को घोषणा की कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले सोमवार से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, लाहौर में कैंप लगाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - August 13, 2023 8:43 PM IST

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और एशिया कप के दौरान पुरुष टीम को सलाह देने के लिए खेल मनोवैज्ञानिक डॉ. मकबूल बाबरी को नियुक्त किया है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हां, डॉ मकबूल बाबरी टीम के साथ रहेंगे. उन्होंने अतीत में हमारे कुछ खिलाड़ियों की ‘काउंसलिंग’ (परामर्श देना) की है.’’

उन्होंने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देना चाहता है ताकि वे क्रिकेट और मैचों पर पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रित कर सकें. बाबरी ने पहले भी कुछ खिलाड़ियों के साथ काम किया है और उन्हें दबाव की स्थिति को संभालने के साथ खराब प्रदर्शन और व्यक्तिगत मुद्दों से निपटने के बारे में बताया है.

लाहौर में लगेगा कैंप

पीसीबी ने रविवार को घोषणा की कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले सोमवार से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, लाहौर में कैंप लगाएगा. तीन दिवसीय कैंप को 17 अगस्त को टीम के हंबनटोटा के लिए प्रस्थान करने से पहले आयोजित किया जा रहा है. अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, मुहम्मद वसीम जूनियर, सलमान अली आगा और सऊद शकील शिविर में भाग लेंगे.

हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान, तैय्यब ताहिर और शाहीन अफरीदी 17 अगस्त को प्रस्थान के लिए लंदन से 16 अगस्त को लाहौर पहुंचेंगे. कप्तान बाबर आजम समेत लंका प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ी हंबनटोटा में टीम से जुड़ेंगे.

TRENDING NOW

कैंप में जुटेंगे अतिरिक्त खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कैंप में आठ अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया है. वे हैं अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, अरशद इकबाल, मोहम्मद इमरान जूनियर, मोहम्मद उमर, सुफियान मुकीम, मेहरान मुमताज और कासिम अकरम.