×

'एशिया कप T20 टूर्नामेंट को स्थगित करने के पीछे कोई राजनीति नहीं'

पीसीबी प्रमुख एहसान मनी ने कहा कि महामारी की खराब स्थिति के कारण यह फैसला किया गया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 9, 2020 10:10 AM IST

कोरोनावायरस के कारण इस वर्ष सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी  पुष्टि बुधवार को की.C

पाकिस्तान के पास 6 टीमों के महाद्वीपीय टूर्नामेंट के मेजबानी अधिकार थे लेकिन कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुए हालात को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बोर्ड ने इसे श्रीलंका से बदलने का फैसला किया था.

श्रीलंका अब अगले साल इसकी मेजबानी करेगा

गांगुली ने इस्ंटाग्राम लाइव सत्र में ‘स्पोर्ट्स तक’से कहा, ‘एशिया कप रद्द हो चुका है, जो सितंबर में था.’पीसीबी ने पुष्टि की कि उन्होंने 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी पर सहमति जताई है और इस साल के चरण के रद्द होने के बाद श्रीलंका अब अगले साल इसकी मेजबानी करेगा.

पीसीबी प्रमुख एहसान मनी ने कहा कि महामारी की खराब स्थिति के कारण यह फैसला किया गया. इस अनुभवी प्रशासक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) इसे अगले साल आयोजित करना चाहती है. इस साल इसकी मेजबानी करना काफी खतरनाक है. हमने इस साल श्रीलंका से इस टूर्नामेंट की अदला बदली की थी क्योंकि यह दक्षिण एशिया में इस वायरस से सबसे कम प्रभावित देशों में से एक है. ’

‘यह फैसला पूर्ण रूप से सुरक्षा हालात को देखते हुए किया गया’

मनी ने कहा कि स्थगन के पीछे कोई राजनीति नहीं है और यह फैसला पूर्ण रूप से सुरक्षा हालात को देखते हुए किया गया है. उन्होंने कहा, ‘हमें पहले इसकी मेजबानी करनी थी लेकिन जब मैंने संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में कोविड हालात देखे तो श्रीलंका के इस टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना थी.’

मनी ने कहा, ‘इसलिए श्रीलंका क्रिकेट और पीसीबी ने इस पर चर्चा की, हमने एसीसी को इसके अदला बदली का प्रस्ताव रखा और बोर्ड ने इसे मंजूर कर लिया. इसमें कोई राजनीति नहीं है, यह क्रिकेट को सुरक्षित रखने के लिहाज से किया गया, और कुछ नहीं.’

टी20 विश्व कप का आयोजन भी असंभव

TRENDING NOW

कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन भी असंभव लग रहा है और एशिया कप के रद्द होने से बीसीसीआई को इसी विंडो में पूर्ण आईपीएल कराने का समय मिल सकता है. एसीसी ने पिछले महीने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिये मुलाकात की थी लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया था.