×

पीसीबी चीफ ने कहा, भारत इस साल एशिया कप नहीं खेलता है, तो होगा 30 लाख डॉलर का नुकसान

पाकिस्तान को सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करनी है लेकिन टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर अस्पष्टता है क्योंकि भारत ने साफ तौर पर कहा है कि वह पाकिस्तान में नहीं खेलेगा. 

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 11, 2023 4:50 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने कहा है कि अगर भारत इस साल एशिया कप नहीं खेलता है तो टूर्नामेंट से होने वाली कमाई में हमें करीब 30 लाख डॉलर का नुकसान हो सकता है. सेठी ने कहा कि पाकिस्तान यह नुकसान सहने को तैयार है क्योंकि यह सिद्धांत का मसला है.

उन्होंने कहा कि हमने साफ तौर पर कहा है कि अगर एशिया कप हाइब्रिड आधार पर (भारत के मैच तटस्थ स्थान पर और बाकी मैच पाकिस्तान में) नहीं होता है तो हम कोई और शेड्यूल स्वीकार नहीं करेंगे और ना ही खेलेंगे.

पाकिस्तान को सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करनी है लेकिन टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर अस्पष्टता है क्योंकि भारत ने साफ तौर पर कहा है कि वह पाकिस्तान में नहीं खेलेगा.

सेठी ने कहा कि अब भारत के लिये सुरक्षा कोई मसला नहीं है और हमने उन्हें कहा है कि अगर सरकार पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो हमें इसका लिखित सबूत दिखाओ. उन्होंने कहा कि जब आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड समेत दूसरी टीमें पाकिस्तान में खेलने को तैयार हें तो भारत को पाकिस्तान आने में सुरक्षा का कोई मसला नहीं होना चाहिये.

बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. बीसीसीआई ने साफ कहा है कि टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मुकाबले खेलने को तैयार है, हालांकि इस पर अभी सहमति नहीं बन पाई है.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा