×

दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश टीमें करेंगी पाकिस्तान का दौरा!

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों का पाकिस्तान दौरा करना चाहते है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - November 1, 2017 4:46 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच की सफल मेजबानी करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की निगाहे अब अगले साल दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज आयोजित करने पर है। बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि पीसीबी का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज आयोजित करना है। उन्हें उम्मीद है कि इन दोनों टीमों को पाकिस्तान दौरे के लिये तैयार किया जा सकता है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-new-zealand-1st-t20i-team-india-looks-to-register-maiden-win-against-kiwis-656483″][/link-to-post]

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी करना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। श्रीलंकाई टीम का एक मैच के लिये यहां आना भी हमारे लिये बड़ी सफलता है। लेकिन हमें इस प्रक्रिया को आगे बढाना है।’’ सेठी ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश बोर्ड से 2018 में पाकिस्तान में बाईलैटरल सीरीज खेलेने के सिलसिले में बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें यहां आने के लिये तैयार है। लेकिन हम दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों का पाकिस्तान दौरा करना चाहते है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि पीसीबी के लिये सबसे बड़ी चुनौती लाहौर के अलावा दूसरे स्थलों पर मैच करना है। श्रीलंकाई टीम पर आठ साल पहले पाकिस्तान में हुये हमले के बाद वहां अंतरराष्ट्रीय टीमों का दौरा नहीं हो रहा। बीते रविवार को श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में टी20 मैच खेला है। इससे पहले सितंबर में पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलवेन के खिलाफ से टी-20 सीरीज की मेजबानी की थी।