×

वॉटसन ने ठुकराया पाकिस्तान के कोच बनने का ऑफर तो अब लैंगर और कर्स्टन के पीछे पड़ा PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी टीम के लिए हेड कोच की तलाश में जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है. शेन वॉटसन के ऑफर ठुकराने के बाद PCB ने लैंगर और कस्टर्न से संपर्क किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 21, 2024 3:08 PM IST

शेन वॉटसन द्वारा प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी टीम के हेड कोच की तलाश तेज कर दी है. PCB अब रूप में जस्टिन लैंगर और गैरी कर्स्टन सहित कई विदेशी कोचों के संपर्क में है. “जंग” अखबार के अनुसार, पीसीबी ने लैंगर, कर्स्टन, माइक हेसन, मैथ्यू हेडन, इयोन मोर्गन और फिल सिमंस जैसे हाई-प्रोफाइल नामों से संपर्क किया है.

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि वह T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी सहित आगामी आईसीसी टूर्नामेंट को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान टीम के साथ काम करने के लिए विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ चाहते हैं. पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत में वर्ल्ड कप के बाद विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक को दरकिनार कर दिया था और देशी कोचों को तरजीह दी थी. उनके रहते विदेशी कोचों को तीन महीने की तनख्वाह देकर पदमुक्त कर दिया गया था.

PCB के ऑफर को ठुकरा रहे दिग्गज

बोर्ड के एक अधिकारी ने स्वीकार करते हुए कहा, “यह अतीत में विदेशी और स्थानीय कोचों की नियुक्ति और बर्खास्तगी में पीसीबी के खराब ट्रैक रिकॉर्ड के कारण है कि अन्य लोग अब पीसीबी के किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार करने में बहुत अनिच्छुक हैं.”

TRENDING NOW

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले कई महीनों से बदलाव का दौर जारी है. पीसीबी अध्यक्ष के बदलने के बाद कोचिंग स्टाफ भी पूरी तरह से बदल चुका है. इस चीज का असर उनकी टीम पर भी साफ दिखाई दे रहा है. विदेशी दौरों पर ही नहीं पाकिस्तान टीम को घर में भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.