×

शरजील पर जारी रहेगा स्पॉट फिक्सिंग में लगा बैन, PCB ने ठुकराई मांग

शरजील पर लगा प्रतिबंध इस साल अगस्त में खत्म होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - February 13, 2019 12:34 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग पर कड़ा रुख रुख इख्तियार किया है। बोर्ड ने इस मामले में प्रतिबंध झेल रही शरजील खान की घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति देने की अपील खारिज कर दी। शरजील पर लगा प्रतिबंध इस साल अगस्त में खत्म होगा।

पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि शरजील ने अपने वकील के मार्फत याचिका भेजी दी जिस पर बोर्ड के संचालकों की बैठक में बात की गई ।

शरजील के वकील शेगान एजाज ने कहा ,‘‘ शरजील ने बोर्ड अध्यक्ष एहसान मनी से अनुरोध किया था कि वह भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करके उन्हें घरेलू और क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमति दे ।’’

उन्होंने कहा कि पीसीबी ने इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को यह छूट दी थी। पीसीबी अधिकारी ने कहा कि काफी विचार विमर्श के बाद यह तय किया गया कि शरजील को अगस्त में ही खेलने की अनुमति मिलेगी ।

TRENDING NOW

सलामी बल्लेबाज शरजील को दुबई में फरवरी 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सत्र की शुरूआत में स्वदेश वापिस भेज दिया गया था। बाद में उस पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया जो घटाकर ढाई साल कर दिया गया था ।