×

हारिस रऊफ को मिली बड़ी खुशखबरी, पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को किया बहाल

रऊफ ने कार्यभार और बिग बैश लीग अनुबंध का हवाला देते हुए आस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 24, 2024 5:47 PM IST

लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ द्वारा लिखित में अपनी गलती स्वीकार करने के बाद उनका केंद्रीय अनुबंध बहाल कर दिया. पीसीबी ने फरवरी की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे के बाद रऊफ का केंद्रीय अनुबंध समाप्त कर दिया था.

रऊफ ने कार्यभार और बिग बैश लीग अनुबंध का हवाला देते हुए आस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था जिसके बाद अनुशासनात्मक आधार पर यह फैसला किया गया था. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कोई गलतफहमी हुई है. नकवी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, उनका लिखित जवाब मिलने के बाद बोर्ड ने उनका केंद्रीय अनुबंध बहाल करने का फैसला किया है.

बता दें कि 15 फरवरी को पीसीबी ने उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया था और यह कहा था कि तेज गेंदबाज 30 जून, 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी की मांग नहीं करेंगे. हालांकि पीसीबी के इस फैसले के बाद सवाल भी उठे थे और कई दिग्गज ने पीसीबी पर निशाना साधा था. लाहौर कलंदर्स के मालिक समीन राणा ने भी रऊफ के केंद्रीय अनुबंध को रद्द करने पर सवाल उठाए थे.

TRENDING NOW

टी-20 विश्व कप से पहले रउफ को मिली खुशखबरी

30 साल के हारिस रउफ ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट, 37 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं. वनडे में उनके नाम 69 और टी-20 में 90 विकेट है. जून में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और हारिस रउफ इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. टी-20 विश्व कप से पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बहाल कर पीसीबी ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है.