×

पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना, भारत के आने का फैसला अभी बाकी ?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये कराची, लाहौर और रावलपिंडी को चुना है । भारत की टीम पाकिस्तान में खेलेगी इस बात का खुलासा नही हुआ है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 29, 2024 9:14 PM IST

लाहौर, 29 अप्रैल ( भाषा ) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये कराची, लाहौर और रावलपिंडी को चुना है । भारत की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये ‘हाइब्रिड मॉडल’ की अटकलों के बीच पीसीबी ने कहा है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा । पिछली बार इंग्लैंड में 2017 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी मार्च में हो सकती है ।

भारत ने अभी तक अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है और ऐसी अटकलें हैं कि आईसीसी हाइब्रिड मॉडल का उपयोग करके भारत के मैच तटस्थ स्थान पर करा सकता है, अगर भारतीय टीम को सरकार से यात्रा की मंजूरी नहीं मिलती है तो। आईसीसी ने साफ तौर पर कहा है कि वह किसी सदस्य देश को उसकी सरकारी नीति का उल्लंघन करने को नहीं कहेगा ।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा ,‘‘ हमने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों के लिये शेड्यूल भेज दिया है । आईसीसी के सुरक्षा दल से बैठक अच्छी रही । उन्होने इंतजामात का जायजा लिया और हमने भी उन्हें सारी जानकारी दी ।’’

TRENDING NOW

पिछले साल एशिया कप का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था । भारत के मैच श्रीलंका में कराये गए थे जबकि टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान था ।