×

फ्लॉप बाबर आजम की होगी छुट्टी! इन प्लेयर्स पर भी होगा बड़ा एक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन से नाखुश होकर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. बोर्ड बाबर आजम पर कड़ा एक्शन ले सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 7, 2024 4:22 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से अभी तक पाकिस्तान की टीम को क्रिकेट के मैदान पर कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है. टीम का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है.

हाल ही में पाकिस्तान को अपने ही घर में बांग्लादेश के हाथों टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह उनके सबसे बड़े और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का लगातार फ्लॉप होना है. बाबर के खराब प्रदर्शन और टीम की दशा सुधारने के लिए पीसीबी बड़े एक्शन की तैयारी में है. पीसीबी बाबर आजम को कप्तानी से हटाने का मन बना लिया है.

बाबर की जाएगी कप्तानी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को पाकिस्तान की कप्तानी से हटा दिया गया था. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को मिली निराशा के बाद बाबर आजम को दोबारा वनडे और टी20 का कप्तान बना दिया गया था. बाबर के दोबारा कप्तान बनने के बाद भी पाकिस्तान टीम की दशा नहीं सुधरी. अब पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर आ रही है कि बाबर आजम को एक बार फिर कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबर आजम की जगह मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी20 टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. बाबर के अलावा पाकिस्तान टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद पर भी कार्रवाई की बात सामने आ रही है.

TRENDING NOW

शान मसूद की भी जाएगी कप्तानी

बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद की भी कप्तानी जाने की बात सामने आ रही है. बतौर कप्तान शान मसूद ने अब तक 5 टेस्ट खेले हैं. इन सभी मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. रिपोर्ट्स के अनुसार शान मसूद की जगह मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नया टेस्ट कप्तान भी बनाया जा सकता है. ऐसे में मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के अगले ऑल थ्री फॉर्मेट के कप्तान बन सकते हैं.