×

डैरेन सैमी की कप्तानी में पेशावर जाल्मी ने जीता पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब

पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को फाइनल मैच में 58 रनों से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - March 6, 2017 10:20 AM IST

पेशावर जाल्मी ने पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता © AFP
पेशावर जाल्मी ने पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता © AFP

पाकिस्तान सुपर लीग का समापन हो गया और डैरेन सैमी की कप्तानी में पेशावर जाल्मी ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया और पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर पेशावर ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। पेशावर की तरफ से उनके विस्फोटक बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक बार फिर से बेहतरीन पारी खेली और 40 रन बनाए। दूसरे छोर से टीम के अन्य बल्लेबाज सहयोगी पारी खेलते रहे, लेकिन कोई भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका। लेकिन अंत में कप्तान सैमी ने 11 गेंदों में 28 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 148 रन पहुंचा दिया। सैमी ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 बेहतरीन छक्के लगाए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम कभी भी मैच में नहीं दिखी और पेशावर के गेंदबाज लगातार अंतराल में विकेट निकालते रहे जिससे क्वेटा की टीम पर हर समय दबाव बना रहा। फाइनल मैच में नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी क्वेटा को इसका कोई फायदा नहीं मिला और मॉर्ने वेन विक 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। विक के बाद अनामुल भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र (3) रन बनाकर आउट हो गए। अभी टीम के खाते में 8 रन और जुड़े थे कि अहमद शहजाद भी (1) रन बनाकर चलते बने। शुरुआती तीन झटकों ने क्वेटा को पिछले कदमों पर धकेल दिया। इसके बाद कप्तान सरफराज अहमद ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन हर गेंद को बाउंड्री के बारह मारने के चक्कर में वह भी (11 गेंदों में 22) रन बनाकर आउट हो गए। साद नसीम भी सस्ते में आउट हो गए और क्वेटा पर बड़ी हार का खतरा मंडराने लगा। अनवर अली और एरविन के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई और थोड़ी देर के लिए विकेटों के पतझड़ पर रोक लग गई। लेकिन सीन एरविन के (24) रन पर आउट होते ही फिर से विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम मात्र 16.3 ओवरों में 90 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही पेशावर ने 58 रनों से फाइनल मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

18 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद अशगर ने 16 रन देकर 3 विकेट झटके। हसन अली और वहाब रियाज दोनों ने ही 13 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं मोहम्मद हफीज और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट कर क्वेटा की पूरी टीम को मात्र 90 रनों पर समेट दिया।