×

ब्रिटिश पत्रकार ने दी चुनौती, वीरेन्द्र सहवाग ने फिर से उड़ाया मजाक

पीयर्स मॉर्गन ने एक बार फिर वीरेन्द्र सहवाग से पंगा लिया और इस बार भी उन्हे वीरेन्द्र सहवाग से करारा जवाब मिला

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 31, 2016 1:41 PM IST

वीरेन्द्र सहवाग ने एक बार फिर से ब्रिटिश पत्रकार पीयर्स मॉर्गन को करारा जवाब दिया है © Getty Images
वीरेन्द्र सहवाग ने एक बार फिर से ब्रिटिश पत्रकार पीयर्स मॉर्गन को करारा जवाब दिया है © Getty Images

मैदान पर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने के बाद आजकल ट्वीटर पर अपने मजाकिया अंदाज से छक्के छुड़ा रहे वीरेन्द्र सहवाग को एक ब्रिटिश पत्रकार ने चुनौती दी है। ये ब्रिटिश पत्रकार कोई और नहीं बल्कि पीयर्स मॉर्गन है, जिनको पहले भी सहवाग करारा जवाब दे चुके हैं। मॉर्गन ने इससे पहले भारत के ओलंपिक मेडल सेलीब्रेशन को लेकर ट्वीट किया था जिसका जवाब सहवाग ने अपने अंदाज में दिया था। मॉर्गन ने उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज को चुनौती देते हुए ट्वीट किया है।

मॉर्गन ने इस ट्वीट में कहा है कि वीरेन्द्र सहवाग मैं आपसे 1 मिलियन रूपये चैरिटी की शर्त लगाता हूं कि भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने से पहले इंग्लैंड वनडे विश्व कप जीतेगा। क्या आपको मंजूर है।

सहवाग ने एक बार फिर से इस ब्रिटिश पत्रकार को अपने मजाकिया अंदाज से परिचित कराते हुए ट्वीट किया कि कुछ लोगों की किस्मत बहुत खराब होती है कि वो अप्लाई करते रहते हैं लेकिन उनको कोई रिप्लाई नहीं मिलता।

गौरतलब है कि कल इंग्लैंड टीम ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। शायद यही सोचकर मॉर्गन कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो बैठे और एक बार फिर से वीरेन्द्र सहवाग से पंगा लेने की भूल कर बैठे।

 

TRENDING NOW

इससे पहले भी सहवाग उनको करारा जवाब दे चुके हैं, जब उन्होंने भारत के ओलंपिक पदक जीतने पर मनाए जा रहे जश्न पर टिप्पणी की थी। उसी समय सहवाग ने ब्रिटिश पत्रकार को ट्वीट करते हुए कहा था कि इंग्लैंड ने क्रिकेट की खोज की लेकिन आज तक एक भी विश्व कप नहीं जीत पाई।