×

England के खिलाफ पिच India के लिए हैरत भरी: Sneh Rana

"बल्लेबाजी के लिए यह पिच अच्छी थी. मुझे लगता है कि यह आगे भी ऐसी ही रहेगी."

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 17, 2021 5:54 PM IST

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मुकाबले की पिच सपाट और स्पिनरों को मददगार वाली रही जो भारतीय महिला टीम के लिए आश्चर्यजनक रहा.

भारत की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने कहा, “शुरुआत में पिच धीमी थी लेकिन बाद में यहां स्पिनरों को मदद मिली क्योंकि पिच शुरुआत से ही टर्न कर रही थी.”

इंग्लैंड की शुरुआत पहले दिन अच्छी रही थी और उसने तीसरे सत्र तक दो विकेट पर 230 रन बना लिए थे लेकिन दिन ढलने के साथ ही टीम इंडिया ने वापसी की और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के छह विकेट 269 रन तक गिरा दिए. स्नेह ने कहा, “बल्लेबाजी के लिए यह पिच अच्छी थी. मुझे लगता है कि यह आगे भी ऐसी ही रहेगी.”

TRENDING NOW

इस बीच, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और पूर्व खिलाड़ी एलेजांद्रा हार्टेली ने इस्तेमाल की हुई पिच उपलब्ध कराने पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की आलोचना की थी.