×

IPL 2023: पीयूष चावला ने दिल्ली के खिलाफ बरपाया कहर, सुनील नरेन- रविचंद्रन अश्विन से आगे निकले

पीयूष चावला ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मनीष पांडेय, रोवमेन पॉवेल और ललित यादव को अपना शिकार बनाया. 34 साल के गेंदबाज पीयूष चावला इस मैच में पुराने रंग में नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 11, 2023 9:52 PM IST

आईपीएल 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पीयूष चावला ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की. आईपीएल के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक पीयूष चावला ने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके साथ ही चावला ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सुनील नरेन और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा.

पीयूष चावला ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मनीष पांडेय, रोवमेन पॉवेल और ललित यादव को अपना शिकार बनाया. 34 साल के गेंदबाज पीयूष चावला इस मैच में पुराने रंग में नजर आए. पीयूष चावला के नाम अब आईपीएल में 161 विकेट हो चुके हैं. पीयूष चावला ने रविचंद्रन अश्विन (161 विकेट) और सुनील नरेन (158 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड डीजे ब्रावो के नाम है, उनके नाम 183 विकेट हैं. युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में 174 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

डीजे ब्रावो- 161 मैच- 183 विकेट

युजवेंद्र चहल- 134 मैच- 174 विकेट

लसिथ मलिंगा- 122 मैच- 170 विकेट

अमित मिश्रा- 156 मैच- 169 विकेट

पीयूष चावला- 168 मैच- 161 विकेट

रविचंद्रन अश्विन- 187 मैच- 161 विकेट

सुनील नरेन- 151 मैच- 158 विकेट

172 रन पर ढेर हुई दिल्ली की टीम: 

TRENDING NOW

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन पर ढेर हो गई. अक्षर पटेल ने 25 गेंद में 54 रन की पारी खेली, डेविड वॉर्नर ने 51 रन (47 गेंद) बनाए. 19वें ओवर में दिल्ली की टीम ने चार विकेट गंवाए, जिसमें अक्षर पटेल और डेविड वॉर्नर का विकेट भी शामिल था. मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने तीन-तीन विकेट लिए. रिले मेरेडिथ के नाम दो सफलता रही.