×

धोनी-युवराज की तरह किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम हैं हार्दिक पांड्या: गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हार्दिक पांड्या ने 42 रनों की मैचविनिंग पारी खेली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 8, 2020 12:01 PM IST

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कहना है हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में गंभीर ने कहा, “हार्दिक पांड्या ने इस तरह की पारियां इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेली थी और जब आप आईपीएल की अच्छी पारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते हैं, तो आत्मविश्वास तो रहता है। पांड्या ने इस तरह की पारियां मुंबई इंडियंस के लिए खेली है। इसलिए उस हिसाब से उसने (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में) कुछ नया नहीं किया।”

उन्होंने कहा, “हार्दिक पांड्या जैसे कम ही खिलाड़ी हैं, पहले युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी थे और फिर अभी ग्लेन मैक्सवेल हैं, जो किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम हैं। अगर आपको आखिरी ओवर में 20-25 रन चाहिए, तो ये खिलाड़ी आपको विश्वास दिलाते हैं वो ये कर सकते हैं।”

पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया है। तीन वनडे मैचो में हार्दिक ने 105 की बेहतरन औसत से 210 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

वहीं रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में 22 गेंदो पर 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। जिसके दम पर भारत ने 2-0 से टी20 सीरीज पर कब्जा किया।