×

'पाकिस्तान दौरे पर ना आने वाले खिलाड़ियों को PSL में हिस्सा लेने से रोक दें'

पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अजमल और फैजल इकबाल श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे पर ना आने से फैसले से निराश हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 20, 2019 3:18 PM IST

पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अजमल और फैजल इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं आना चाहते, उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने से रोक देना चाहिए।

दोनों खिलाड़ी इस बात से निराश थे कि श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने कराची और लाहौर में होने वाली आगामी वनडे और टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है।

स्टार स्पिनर अजमल ने जीन्यूज चैनल पर जीस्पोर्ट्स शो पर कहा, ‘‘जब इन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दौरे से हटने का फैसला किया तो मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि हमारे देश में सुरक्षा की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है। हमारा बोर्ड या सरकार किसी को भी पाकिस्तान में खेलने के लिये तब तक नहीं पूछेंगे जब तक वो खुद इस बारे में सुनिश्चित नहीं होंगे कि खिलाड़ियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके।’’

आतंकी अलर्ट के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाक दौरे को लेकर लिया अंतिम फैसला

अजमल और फैजल ने पीसीबी से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली टीमों के प्रति कड़ा रवैया अपनाने का अनुरोध किया। अजमल भी फैजल की बात से सहमत थे।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वो श्रीलंकाई खिलाड़ी या विदेशी खिलाड़ी जो पीएसएल के मैच खेलने आ सकते हैं, उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिये भी दौरे पर आना चाहिए। और अगर कोई अपनी टीम के साथ आने से इनकार करता है तो उन्हें पीएसएल के ड्राफ्ट में शामिल नहीं करना चाहिए।’’