×

IPL 2025 Retention: 70 गुणा तक बढ़ी सैलरी, लखपति से करोड़पति बने आठ भारतीय प्लेयर्स

आईपीएल 2024 में 20 लाख की सैलरी वाले कई खिलाड़ी इस बार करोड़पति बन चुके हैं. लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 1, 2024 12:33 PM IST

IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची गुरुवार को जारी कर दी गई है. हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ में रिटेन किया है, वहीं विराट कोहली के लिए आरसीबी ने 21 करोड़ और निकोलस पूरन के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 21 करोड़ खर्च किए हैं.

वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिनकी सैलेरी में 6900 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. खिलाड़ियों की रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी टीम ने मोटी रकम खर्च की है. लिस्ट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी सैलरी आईपीएल में 20 लाख थी, उन्हें अब करोड़ों रुपए मिल रहे हैं.

Dhruv-Jurel-RR
Dhruv-Jurel

01. ध्रुव जुरेल

राजस्थान रॉयल्स और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को आईपीएल 2024 में 20 लाख रुपए मिले थी, उनकी सैलरी में 6900 फीसदी (लगभग 70 गुणा) की बढ़ोतरी हुई है. जुरेल को आईपीएल 2025 में 14 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

Matheesha-Pathirana
Matheesha-Pathirana

02. माथीशा पाथिराना

चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा श्रीलंका के तेज गेंदबाज माथीशा पाथिराना की सैलरी में 6400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आईपीएल 2024 में पाथिराना को 20 लाख रुपए मिले थे, आईपीएल 2025 में उनकी सैलरी 13 करोड़ रुपए होगी.

Rajat-Patidar
Rajat-Patidar

03. रजत पाटीदार

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रजत पाटीदार की सैलरी में 5400 फीसदी का इजाफा हुआ है. आईपीएल 2024 में महज 20 लाख में टीम में शामिल किए गए रजत पाटीदार को 11 करोड़ में रिटेन किया गया है.

mayank yadav
Mayank Yadav

04. मयंक यादव

लखनऊ सुपरजॉयंट्स और टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की सैलरी में 5400 फीसदी का इजाफा हुआ है. आईपीएल 2024 में 20 लाख की सैलरी पाने वाले मयंक यादव को आईपीएल 2025 में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे.

SAI Sudarshann
PIC- @IPL

05. साईं सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन पर भी पैसे की बरसात हुई है. आईपीएल 2024 में महज 20 लाख की सैलरी पाने वाले साईं सुदर्शन को आईपीएल में 8.50 करोड़ की मोटी रकम मिलेगी. उनकी सैलरी में 4150 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Nitish-ready
Nitish-ready

06. नीतीश रेड्डी

सनराइजर्स हैदराबाद के नीतीश रेड्डी पर लखपति से सीधे करोड़पति बन गए हैं. आईपीएल 2024 में उनकी सैलरी सिर्फ 20 लाख रुपए थी, आईपीएल 2025 में उन्हें छह करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है.

Shashank Singh
(Image credit-IPLT20.Com)

07. शशांक सिंह

पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा शशांक सिंह की सैलरी में 2650 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शशांक सिंह को आईपीएल 2024 में 20 लाख रुपए मिले थे. आईपीएल 2025 में उनकी सैलरी 5.50 करोड़ होगी.

rinku-singh
rinku-singh

08. रिंकू सिंह

कोलकाता नाइटराइडर्स और टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह की सैलरी में 2264 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह की सैलरी 55 लाख थी, उन्हें आईपीएल 2025 में उन्हें 13 करोड़ रुपए मिलेंगे.

TRENDING NOW