×

IPL में अनकैप्ड प्लेयर रूल को वापस लाएगी बीसीसीआई ! धोनी की CSK में वापसी तय

30 जुलाई को बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी के साथ मुंबई में एक बैठक की थी, जिसमें फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से कई मांग रखी गई है. CSK ने अनकैप्ड प्लेयर रुल को वापस लाने की मांग की थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 17, 2024 9:26 AM IST

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस साल के आखिर में आयोजित किया जा सकता है. मेगा ऑक्शन से पहले 30 जुलाई को बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी के साथ मुंबई में एक बैठक की थी, जिसमें फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से कई मांग रखी गई है. बीसीसीआई मेगा ऑक्शन से पहले कुछ नियमों में बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑक्शन से पहले उस पुराने नियम की वापसी होगी, जिसके तहत यदि कोई खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए पांच या उससे अधिक साल हो गए हैं तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में लिस्ट किया जाएगा.

आईपीएल में पहले यह नियम था कि अगर कोई खिलाड़ी जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट में रिटायर हुए पांच या उससे ज्यादा साल हो चुके हैं, उसे अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा. यह नियम 2008 से 2021 तक लागू था. अगर यह नियम फिर से वापस आता है तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एमएस धोनी को अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है.

मीटिंग में इस नियम पर दिखा था टकराव

बीसीसीआई की 30 जुलाई को हुई बैठक में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने इस मांग को रखा था, हालांकि बाकी टीमों ने इसका विरोध किया था.

धोनी की चेन्नई में हो सकती है वापसी

धोनी ने आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है, वह ऑक्शन से पहले तय किए जाने नियमों को जानने का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद ही अपना फैसला लेंगे. बीसीसीआई ने अगर नियम को वापस लाया, तो धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर टीम के साथ जुड़ जाएंगे. धोनी ने पिछले सीजन आईपीएल की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रुतुराज गायकवाड़ को टीम को नया कप्तान बनाया गया था.

TRENDING NOW

छह प्लेयर्स को रिटेन कर पाएगी फ्रेंचाइजी टीम !

बीसीसीआई आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकता है. इसके अलावा राइट टू मैच कार्ड नियम की भी वापसी हो सकती है.