×

वाइफ के सामने मिला डेब्यू कैप, इमोशनल हुए तुषार देशपांडे, CSK और IPL को दिया क्रेडिट

अपने डेब्यू मैच में तुषार देशपांडे ने तीन ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च किए, मगर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा का विकेट हासिल किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 13, 2024 6:57 PM IST

हरारे. भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में तुषार देशपांडे ने टीम इंडिया के लिए टी-20 में डेब्यू किया. वह भारत के लिए इस सीरीज में डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले वह भारत के 115वें खिलाड़ी बने हैं. डेब्यू कैप मिलने के बाद उन्होंने बड़ा राज खोला है.

टी20 डेब्यू से पहले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कहा कि वह यहां आकर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर बहुत खुश हैं. उन्होंने अपनी पत्नी नाभा की उपस्थिति में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले से कैप प्राप्त की. 80 टी20 मैचों में, मुंबई के देशपांडे ने 116 विकेट लिए हैं और वह आईपीएल 2023 में खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य थे.

‘चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा होने से…’

देशपांडे ने प्रसारकों से कहा, यहां आकर बहुत खुश हूं और यह सब मेरे बचपन के दिनों की याद दिलाता है जब मैंने देश के लिए खेलने का सपना देखा था. ये तीन मैच अद्भुत रहे हैं, मैं टीम का समर्थन कर रहा था, माहौल बहुत बढ़िया रहा, सीएसके का हिस्सा होने से मुझे आत्मविश्वास और स्पष्टता मिली है, आईपीएल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बदलाव में समय लगा, लेकिन मैं वहीं रुका रहा.

‘बल्लेबाजी को बेहतर बनाने पर कर रहा हूं काम’

तुषार देशपांडे ने यह भी खुलासा किया कि वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मैंने काफी समय पहले एक बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की थीस तो यह स्वाभाविक रूप से आता है. मैं इस पर काम कर रहा हूं. कुल मिलाकर, माहौल बहुत ठंडा है और हर किसी को अपनी बात कहने की आज़ादी है. तेज गेंदबाज ने कहा, पर्दे के पीछे काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी, अपने परिवार और भगवान के प्यार का आभारी हूं, इस चेंजरूम में वापस आना और टीम में वापस आना बहुत खास है.

TRENDING NOW

डेब्यू मैच में लिया सिकंदर रजा का विकेट

तुषार देशपांडे ने डेब्यू मैच में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे सिकंदर रजा का विकेट लिया. अपने पहले मैच में तुषार देशपांडे ने तीन ओवर के स्पेल में हालांकि 30 रन खर्च किए, मगर उन्होंने 19वें ओवर में रजा का विकेट लेकर जिम्बाब्वे को बड़ा झटका दिया.