×

विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में IPL खेलना सपना सच होने जैसा: कृष्णप्पा गौतम

चेन्नई में आयोजित 14वें सीजन की नीलामी के दौरान सीएसके टीम ने गौतम को 9.25 करोड़ की कीमत पर खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 22, 2021 4:31 PM IST

राजस्थान रॉयल्स (RR) से सफर की शुरुआत करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) पहुंचे ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishappa Gowtham) 14वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते नजर आएंगे। चेन्नई में आयोजित 14वें सीजन की नीलामी के दौरान सीएसके टीम ने गौतम को 9.25 करोड़ की कीमत पर खरीदा।

गौतम ने कहा कि वो विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गौतम ने कहा, “मैंने राजस्थान में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेला है और किंग्स इलेवन पंजाब में केएल राहुल की कप्तानी में खेला है और दोनों ही शानदार कप्तान है। अब मैं माही भाई के नेतृत्व में खेलने के लिए उत्साहित हूं।”

गौतम ने आगे कहा, “ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। मैं हमेशा से धोनी की टीम का हिस्सा बनना चाहता था। उन्होंने भारत के लिए दो विश्व कप जीते हैं और तीन आईपीएल खिताब भी। मैं उनके नेतृत्व में खेलने के लिए उत्साहित हूं।”

इस दौरान गौतम ने यूएई में खेले गए 13वें सीजन को याद किया, जब वो सीएसके कप्तान धोनी से मिले थे और उनका ऑटोग्राफ भी लिया था।

उन्होंने कहा, “पिछले साल जब मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहा था और मुझे धोनी से मिलने का मौका मिला था। मैंने एक मिनी बैट पर उनका साइन भी लिया था। मैंने उनसे बातचीत की और क्रिकेट से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे, जिनका उन्होंने जवाब दिया। वो महान खिलाड़ी हैं। मैं अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने और उनकी कप्तानी में खेलने को लेकर खुश हूं।”

14वें सीजन की नीलामी के दौरान गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने लेकिन उनका कहना है कि आगामी सीजन में इस प्राइस टैग का दबाव उन पर नहीं होगा।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “प्राइस टैग मुझ पर दबाव नहीं बनाता है, मैं केवल अपने टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं। मेरे पास घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। मैं अपने दिमाग में प्राइस टैग का दबाव लेकर नहीं खेलना चाहता। मैं माही भाई के नेतृत्व में खेलने और उनसे सीखने को लेकर उत्साहित हूं।”