×

PM मोदी ने नहीं लगाया ICC ट्रॉफी को हाथ, सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर

दिल्ली पहुंचने पर वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके बाद टीम के सदस्यों ने नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 4, 2024 10:39 PM IST

नई दिल्ली। T20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान खिलाड़ियों के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी थे. पीएम के साथ खिलाड़ियों की मुलाकात शानदार रही और इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने भाव से लोगों का दिल भी जीत लिया. जब पीएम और खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो ली गई तो प्रधानमंत्री ने ट्रॉफी को अपने हाथ में नहीं लिया.

PM में नहीं छुई ICC ट्रॉफी

यह वो ICC ट्रॉफी है जो देश को 11 साल इंतजार करने के बाद मिली है और क्रिकेट वह खेल है जिसकी लोकप्रियता की तुलना भारत में किसी और चीज से नहीं की जा सकती. लेकिन प्रधानमंत्री ने ट्रॉफी को अपने हाथ से नहीं पकड़ा है, जिन्होंने इसे लाने में मेहनत की है उनके हाथों को पकड़ा है. ऐसे में पीएम का ट्रॉफी को अपने हाथ में लेने के बजाए खिलाड़ियों के हाथों में देना फैंस का दिल जीत रहा है.

भारतीय टीम बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक फाइनल मुकाबले को 7 रन से जीतकर दिल्ली में प्रधानमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मिली. टीम ने पीएम के साथ नाश्ता करने के साथ अपनी ऐतिहासिक जीत पर लंबी बातचीत भी की. बातचीत के बाद पीएम ने खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें ली. इन तस्वीरों के अलावा एक ग्रुप फोटो भी ली गई जिसमें पीएम ने ट्रॉफी को खुद अपने हाथों में लेने के बजाए अपने बराबर में खड़े कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के हाथों में थमा दी.

कैमरे में कैद हुआ शानदार फोटो

ट्रॉफी को राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने पकड़ा हुआ था जबकि प्रधानमंत्री इन दोनों दिग्गजों के हाथ पकड़े हुए थे. इस तरह नरेंद्र मोदी फोटो के केंद्र में होने के बावजूद ट्रॉफी खुद नहीं पकड़ रहे थे. पीएम का संदेश स्पष्ट है कि जिस ट्रॉफी को देश लाने के लिए जिन खिलाड़ियों और कोच ने असल मेहनत की है, उसका श्रेय भी उन्हीं को दिया जाना चाहिए. ऐसे में पीएम ने ट्रॉफी को खिलाड़ियों को समर्पित किया है. सोशल मीडिया पर पीएम के इस भाव की काफी प्रशंसा हुई है और लोग इसको लीडर की पहचान बता रहे हैं.

TRENDING NOW

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भारतीय टीम वापस दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई चली गई है जहां वे ओपन बस में विजय परेड करेंगे. इसके बाद टीम वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करेगी. भारत ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पहली बार ये खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.